TOP 10 web series
मनोरंजन की दुनिया में दर्शकों के लिये एक से एक जबरदस्त रोमांस, थ्रिलर एवं संस्पेंश कैटेगरी की वेव सीरिज आने वाली हैं। मनोरंजन का जबरदस्त तडका लगने वाला है क्याेंकि OTT से लेकर सिनेमाघरों में तक में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
वेब सीरीज की दुनिया में हाल ऐसा ही है। इसी बीच फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज का डेटाबेस रखने वाली वेबसाइट IMDb ने साल की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इन 10 में से 9 वेब सीरीज क्राइम-थ्रिलर हैं।
Popular TOP 10 web series
टॉप 10 वेव सीरिज –
1. फर्जी (Farzi)
फर्जी (Farzi)
लिस्ट में टॉप पर राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को जगह दी गई है। शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशी खन्ना की यह सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है।
कहानी एक आर्टिस्ट की है, जो पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम शुरू करता है। वह इस काम में इतनी महारत हासिल कर लेता है कि असल और नकल का फर्क करना मुश्किल हो जाता है। यह वेब सीरीज OTT पर Prime Video पर उपलब्ध है।
2. गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)
गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)
‘फर्जी’ की तरह ही ‘गन्स एंड गुलाब्स’ भी एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। इसे भी राज और डीके की जोड़ी ने ही बनाया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव के साथ गुलशन देवैया हैं।
इस सीरीज में ड्रग्स के कारोबार की कहानी के साथ बदला, प्यार और वर्दी के तार जुड़े हुए हैं। राज और डीके ने सीरीज को 90 के दशक के बॉलीवुड वाला फील दिया है। यह सीरीज OTT पर Netflix पर उपलब्ध है।
3. द नाइट मैनेजर (The Night Manager)
द नाइट मैनेजर (The Night Manager)
संदीप मोदी के डायरेक्शन में बनी ‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज का रीमेक है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा सोम भी हैं।
कहानी एक पूर्व नौसेना अधिकारी शान की है, जो ढाका में शैलेंद्र रूंगटा के पीछे पड़ा है। रूंगटा अवैध हथियारों की दुनिया का बेताज बादशाह है। शान रॉ के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। OTT पर यह सीरीज Disney+Hotstar पर उलब्ध है।
4. कोहरा (Kohrra)
कोहरा (Kohrra)
‘कोहरा’ मूल रूप से पंजाबी में बनी है। बाकी इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया।
यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक लापता NRI दूल्हे की तलाश और फिर हत्या की जांच पर बुनी गई है। रणदीप झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्की और मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। यह वेब सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
5. असुर 2 (Asur: Welcome to Your Dark Side)
असुर 2 (Asur: Welcome to Your Dark Side)
Jio Cinema की सीरीज ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड’ साल 2020 में आई ‘असुर’ का सीक्वल है।
यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है। अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा की टीम सीरियल किलर शुभ को पकड़ने के लिए आगे बढ़ती है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई अधिकारियों की यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
6. राणा नायडू (Rana Naidu)
राणा नायडू (Rana Naidu)
करण अंशुमान और सुपम वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘राणा नायडू’ एक एक्शन-क्राइम ड्रामा है। यह अमेरिकी टीवी सीरीज ‘रे डोनोवन’ की रीमेक है। सीरीज में वेंकटेश दग्गुबाती के साथ राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला प्रमुख भूमिकाओं में है।
कहानी बाप-बेटे के अजीब रिश्ते की है। दोनों अपराध की दुनिया से जुड़े हैं और एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। यह सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
7. दहाड़ (Dahaad)
दहाड़ (Dahaad)
रीमा कागती और जोया अख्तर की सीरीज ‘दहाड़’ से सोनाक्षी सिन्हा ने OTT की दुनिया में डेब्यू किया। उनके साथ गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह भी हैं। यह देश की पहली ऐसी वेब सीरीज है, जिसे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का दिल लूटने का मौका मिला।
कहानी राजस्थान के मांडवा की है, जहां लगातार 27 महिलाओं का रेप कर कत्ल हुआ है। सब इंस्पेक्टर अंजली भाटी इसकी जांच कर रही है। सीरीज कातिल का पता लगाने के साथ ही जाति व्यवस्था पर भी चोट करती है। यह सीरीज Prime Video पर उपलब्ध है।
8. सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)
सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)
होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ भी एक क्राइम-ड्रामा सीरीज है।
इस कहानी में एक ड्रग कार्टेल है, जो महिलाओं की, महिलाओं के द्वारा और महिलाओं की कथित भलाई के लिए चल रही है। सीरीज में डिम्पल कपाड़िया इस नशे के कारोबार की मुखिया है, जबकि इसमें उनका साथ देती हैं दो बहुएं ईशा तलवार, अंगिरा धर और बेटी राधिका मदान है। IMDb की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में यह 8वें नंबर पर है और इसे Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
9. स्कूप (Scoop)
स्कूप (Scoop)
हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘स्कूप’ पत्रकार जिग्ना वोरा की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। सीरीज में करिश्मा तन्ना, जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा लीड रोल में हैं।
यह सीरीज जिग्ना वोरा की जेल के दिनों पर लिखी किताब ‘बीहाइंड बार्स इन भायखला: माय डेज इन प्रीजन’ पर आधारित है। जिग्ना वोरा को साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिग्ना हाल ही ‘बिग बॉस 17’ में भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं। यह सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
10. जुबली (Jubilee)
जुबली (Jubilee)
IMDb की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 2023 की लिस्ट में ‘जुबली’ भले ही टॉप-10 में आखिरी नंबर पर है, लेकिन यह एक मास्टरपीस है। विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसमें प्रसनजीत चटर्जी, अपराशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी और राम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौर में फिल्म इंडस्ट्री की कहानी कहती है। मेकर्स के मुताबिक, यह एक काल्पनिक कहानी है, जबकि इसे देखते हुए तब के कई सुपरस्टार्स की कहानी से इसकी समानता दिखती है। यह सीरीज आप Prime Video पर देख सकते हैं।