AC Bijli Bill Calculation : AC चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल का खर्चा

AC Bijli Bill Calculation : AC चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल का खर्चा

AC Bijli Bill Calculation – AC power consumption

आज के समय में घरों में एवं व्‍यवासायिक प्रतिष्‍ठानों में गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल अधिक मात्रा में हाेेेनेलगा है, अक्सर हमें यह समझने में कठिनाई होती है कि 1 घंटे में एसी कितनी बिजली खपत करता है। इसका पता लगाना अब बिलकुल आसान है। आपको बस अपने AC की पावर और क्‍वालिटीको जानना होगा। 

AC Power Consumption – एसी कितनी बिजली खाता है

अक्‍सर पूछने वाली बात होती है कि AC कितने Watt का होता है? या Inverter AC कितनी यूनिट बिजली खाता है? Air Conditioner चाहे किसी भी कंपनी का हो, AC Power Consumption कई बातो पर निर्भर करती है बाहर का तापमान कितना है, अंदर तापमान कितना सेट किया हुआ है और एसी की कुलिंग कैपेसिटी कितनी है इत्यादि। हम आपको 1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton AC Power Consumption और बिजली के बिल के बारे में डिटेल में बताएँगे।

इन्वर्टर एसी का सबसे बड़ा फायदा होता है उसकी कम बिजली खपत। एक Inverter AC, Normal AC की तुलना में काफी कम बिजली लेता है। जिस वजह से लोगो का रुझान इन्वर्टर एसी की तरफ ज्यादा हुआ। इस आर्टिकल में एयर कंडीशनर की कार्यप्रणाली और विद्युत खपत के बारे में सरल भाषा में समझाया गया है।

AC एयर कंडीशनर की बिजली खपत उसके वोल्टेज पर निर्भर करती है, यदि आप 5 स्टार और इन्वर्टर AC लेते हैं, तो वह कम बिजली का इस्तेमाल करेगा आमतौर पर 1 घंटे में लगभग 1 टन क्षमता के एक 5 स्टार AC की बिजली खपत लगभग 1.5 से 1.8 यूनिट होती है। 

इसके बावजूद, यदि आपका AC अधिक या कम क्षमता का है, तो बिजली की खपत अनुसार बदल सकती है। लेकिन 5 स्टार और इन्वर्टर एसी का चयन करके आप अपनी बिजली खपत को कम कर सकते हैं, जिससे आपका बिजली बिल भी कम होगा।

AC Bijli Bill Calculation : AC चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल का खर्चा
AC POWER CONSUMPTION
Table of Contents

    AC Bijli Bill Calculation एसी एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है ?

    एक 1.5 टन के 5 स्टार इन्वर्टर एसी, जो 1300 वॉट का है, एक घंटे में कितनी बिजली खपत करेगा? इसे समझने के लिए 1300 को 1000 से विभाजित करें। इससे पता चलता है कि यह 1.3 यूनिट की खपत करेगा। अब, इसे एक यूनिट बिजली के दाम (लगभग 8 रुपये) से गुणा करें। यह दिखाता है कि एक घंटे में इस एसी की बिजली की खपत सिर्फ 10.4 रुपये की होगी।

    इससे साफ होता है कि 1.5 टन (1300 वॉट) के 5 स्टार इन्वर्टर एसी एक घंटे में केवल 10.4 रुपये की बिजली खपत करता है। आप इसी तरह से किसी भी एसी की बिजली की खपत का आकलन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान देना कि एसी की क्षमता कितनी है।

    जब हम एक नया एयर कंडीशनर खरीदते है तो हमारे मन में ये सवाल आता है कि ये एसी 1 घंटे, 1 दिन और 1 महीने में कितनी बिजली लेगा यानी बिजली का बिल कितना बढेगा। आपके पास किसी भी कंपनी का एयर कंडीशनर हो,आप नीचे दिए तरीके से AC Bijli Bill Calculation कर सकते है।

    AC power Consumption किन बातो का ध्‍यान रखना जरूरी है

    एयर कंडीशनर का बिल: इन बातों पर होता है निर्भर

    एयर कंडीशनर के बिल में कई तत्व होते हैं जिनपर यह निर्भर करता है कि आपका बिजली कितनी खपत कर रहा है। बिजली की प्रति यूनिट का खर्च हर घर की बिजली खपत से अलग-अलग होता है, जिससे बिल की राशि भी विभिन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त, बिजली के फाइनल बिल में कुछ फिक्स चार्ज भी शामिल होते हैं, जो बिजली कंपनी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। 

    AC power consumption बिजली की खपत एयर कंडीशनर की हालत पर भी निर्भर होती है। यदि आपका एसी पुराना है या उसकी सर्विस काफी समय से नहीं हुई है, या फिर वह किराए का है, तो इसका असर बिजली की खपत पर पड़ सकता है। इसलिए, आपको अपने एयर कंडीशनर की नियमित देखभाल और सर्विस पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपका बिजली का बिल कम हो और आपका एयर कंडीशनर भी अच्छे स्वास्थ्य में रहे।

    एसी की बिजली खपत को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर

    1. कमरे का साइज़ – जिस room में ac लगा है उसके साइज़ का असर एसी की बिजली खपत पर पड़ता है। एक एयर कंडीशनर कमरे की गर्मी को बाहर निकलकर उसे ठंडा करता है। इसलिए जितना बड़ा कमरा होगा उतनी ही बिजली की जरुरत उसे ठंडा करने में पड़ेगी। एक 150 स्क्वायर फीट साइज़ के कमरे के मुकाबले एक 100 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा करने में Air Conditioner की Power Consumption कम होगी।
    2. अंदर और बाहर का तापमान – कमरे के बाहर और अंदर AC में Set किया temperature भी बिजली खपत को प्रभावित करता है। बाहर का टेम्परेचर जितना ज्यादा होगा, उतना अधिक लोड एसी पर पड़ेगा और उसकी पॉवर कंसम्पशन भी बढ़ जाती है।
    3. कमरे में मौजूद लोग – इंसान का शरीर गर्मी पैदा करता है। इसलिए कमरे में जितने ज्यादा लोग होंगे उतनी ही गर्मी पैदा होगी और रूम को ठंडा करने के लिए एसी को उर्जा भी अधिक लगेगी।
    4. एनर्जी स्टार रेटिंग – सभी ब्रांड के एसी पर उनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग स्टार में लिखी होती है। जितनी अधिक एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग होगी उतनी कम उसकी बिजली खपत होगी। उदहारण के लिए एक 1.5 Ton 5 Star AC की Power Consumption, एक 1.5 Ton 3 Star AC के मुकाबले कम होगी।

    AC एक घंटे में कितने Watt बिजली खाता है ये आम तौर पर AC पर लिखा होता है। अगर आपके एसी पर उसकी पॉवर कंसम्पशन नहीं लिखी तो भी आप नीचे बताए तरीके से उसकी बिजली खपत का पता लगा सकते है।

    आम तौर पर कुलिंग कैपेसिटी के अनुसार एयर कंडीशनर की औसतन बिजली खपत (वाट) होती है:

    • 1 टन एसी – 1000 Watt
    • 1.5 टन एसी – 1500 Watt
    • 2 टन एसी – 2000 Watt
    • 3 टन एसी – 3000 Watt

    1000 Watts = 1Kwh = 1 Electricity Unit

    अगर किसी AC Power Consumption 1500 Watts है तो वो एसी एक घंटे में 1500 Watts बिजली लेता है। 1500 Watts का मतलब 1.5 KWH. जिसका मतलब वो एयर कंडीशनर एक घंटे लगातार चलने में 1.5 Unit बिजली खर्च करेगा।

    उपर दी AC power Consumption औसतन है। अगर आप अपने एसी की सटीक पॉवर कंसम्पशन पता करना चाहते है तो आप AC की ISEER Rating और Cooling Capacity से पता कर सकते है। ISEER Rating Air Conditioner की Energy Efficiency को दर्शाती है तो Air Conditioner पर लगे स्टीकर पर लिखी होती है।

    मान लो 1.5 TON 5 Star AC के Power Sticker पर उसकी ISEER Rating 4.73 है और इसकी Cooling Capacity 5000 W है। हम नीचे दिए फार्मूले का इस्तेमाल करके इस AC power Consumption निकालते है।

    • ISEER = Cooling Capacity / Power Consumption
    • 4.73 = 5000 / Power Consumption
    • Power Consumption = 1057 watt

    1057 Watt = 1.057 Kwh = 1.057 Electricity Unit

    इस प्रकार से AC Power Consumption होती है 1.057 Unit Per Hour. 24 घंटे में कुल बिजली खपत होती है 1.057 * 24 = 25.37 Unit. इसी तरह आप एसी के एक महीने और एक साल की बिजली खपत भी निकाल सकते है।

    AC power Consumption – AC Bijli Bill Calculation :

    आप अपने AC , कूूूूलर, पंखा आदि बिजली के उपकरणों के संबध में बिजली बिल एवं खपत के बारे में नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके सम्‍बन्धित उपकरणों की जानकारी भरकर AC power Consumption के बारे में सटीक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

    Bijli Bill Calculatorक्ल्कि करें।

    Energy saving tips

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *